अतिरिक्त जिला कलक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताई प्रगति रिपोर्ट
राज्य सरकार की गाइडलाइन व जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा टीकाकरण अभियान
एक मार्च से शुरू हुए तीसरे चरण में अब तक 56 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 16 जनवरी 2021 से कोविड 19 टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें सबसे पहले चिकित्सा विभाग के कार्मिक, आईसीडीएस,आयुर्वेद के लिए उसके बाद फ्रंट लाईन वर्कर का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय व राज्य सरकार की गाइडलाइन व जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीनेशन के अब तक हुए चरणों में सबसे पहले राजस्व विभाग,पंचायती राज विभाग,शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सोशियल जस्टिस,पुलिस एवं होम गार्ड, आरपीएफ आदि को कवर किया गया है, जिनको 28 दिन की अवधि पूर्ण होने पर द्वितीय खुराक भी दी जा रही है। उपर्युक्त केटेगरी का निम्नानुसार टीकाकरण किया गया है। इसके बाद अगले चरण में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 से 59 वर्ष तक के बीमारीग्रस्त लोगों का भी टीकाकरण 1 मार्च 2021 से प्रारम्भ किया गया है जिसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जा रही है। इसके लिए जिले को 3,89, 816 का लक्ष्य प्राप्त हुआ। उपर्युक्त कैटेगरी में आने वाले सभी लोगों का टीकाकरण जिले के विभिन्न संस्थानो पर प्रतिदिन सेशन लगाकर किया जा रहा है इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियों को प्रभारी बनाया जाकर क्षेत्र में सभी सम्बन्धित विभागों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाकर आम जनता में जागरूकता लाई जा रही है। उक्त कार्य में बीएलओं तथा आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहयोगिनी, शिक्षा विभाग के कार्मिकों प्रशिक्षण प्रदान कर उपर्युक्त केटेगरी के लोगों को सेशन साईट पर मोबिलाईज करने के लिए निर्देशित किया गया है।
पांच दिन में टीकाकरण का आंकड़ा 56 हजार के पार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में नई गाइडलाइन के अनुसार समुदाय स्तर पर पांचवें दिन भी निर्धारित चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीनेशन हुआ। इस चरण में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्ति, जो कि गाइडलाइन में उल्लेखित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन सभी का चयनित टीकाकरण अभियान में चयनित चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया जा रहा है। इस चरण में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नवीन गाइडलाइन के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्ति, जो कि गाइडलाइन में उल्लेखित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन सभी का चयनित टीकाकरण अभियान में चयनित चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महिया ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेषन अभियान के तीसरे चरण के पांचवें दिन शुक्रवार को 70 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जहां 12 हजार 665 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। अभियान के तीसरे चरण में कुल मिलाकर पांच दिनों में 56 हजार से अधिक लोगों के कोरोना से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं।