ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट अवश्य होगा स्वीकृत – जाटव गांव झारोटी में ग्रामीणों ने किया अभिनन्दन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव झारोटी में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्रामीणों को संम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ईस्टन कैनाल प्रोजेक्ट राजस्थान की जनता का अधिकार है जिसको लेकर राज्य सरकार प्रयासरत है।


सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिये माननीय मुख्यमंत्री ने कई बार केन्द्र सरकार को राजस्थान ईस्टन कैनाल प्रोजेक्ट राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिये पत्र भी भेजे हैं जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पानी की उपलब्धता होगी। उन्होने कहा कि ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट साल 2018 से केन्द्र सरकार में विचाराधीन है । उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने पर पूर्वी राजस्थान के इन 13 जिलों में भूमि का जल स्तर भी ऊंचा होगा और किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ होगी। उन्होने कहा कि मुझे याद है कि भरतपुर-दौसा जिले की सीमा कमालपुरा व झारोटी के पास से भरतपुर जिले में प्रवेश करने वाली बाणगंगा नदी ने जब से इस नदी में पानी की आवक शुरू हुई,उसके बाद साल 1997 तक भरतपुर एवं दौसा जिले में खूब तवाही की,बाढ से बहुत नुकसान होता,उसके बाद भी लोग नदी से खुश थे,क्योंकि ये नदी लोगों को वरदान साबित होती। साल 1997 में मेरे गांव झालाटाला के निकटवर्ती गांव जहानपुर के पास नदी का तटबन्ध टूट जाने से बाढ आ गई,जिससे लोगों को बहुत नुकसान हुआ,साल 1097 के बाद से नदी में पानी की आवक नही देखी। उन्होने कहा कि बाणगंगा नदी का चम्बल नदी का मिलान अवश्य होगा,ये मिलान ईस्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट से ही संभव है। इस अवसर पर पंचायत समिति भुसावर के प्रधान सुफेदी देवी के प्रतिनिधी रामखिलाडी जाटव,पूर्व उप प्रधान महेश मीणा,केबिनेट मंत्री जाटव के मिडिया प्रभारी ऋृषि वदनपुरा,विनोद मोरदा,उप प्रधान प्रतिनिधी सिधाशुं बिजवारी,अलीपुर के सरपचं रामवीर गुर्जर,पथैना के बृजेश कुमार सरपचं,सन्जू सरपचं,खलेमपुर खुर्द के पूर्व सरपचं राजू मीणा,आशीष मालाहेडा,पंचायत समिति सदस्य रामसिंह,सन्जूसिंह पथैना,काडू सरपचं,सुभाष मीणा आदि ने उपस्थित रहे।