संगरिया में भामाशाहों व प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया गया सम्मान समारोह आयोजित

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने भामाशाहों व प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह का किया गया आयोजन,जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह सभी ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित करने के दिए निर्देश 

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को संगरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ( स्टेट स्कूल) परिसर में पूरे संगरिया ब्लॉक के भामाशाहों व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल और विशिष्ट अतिथि सीडीईओ श्री वीरेन्द्र सिंह ने भामाशाहों का शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर व प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रिंसिपल श्री जयपाल ने बताया कि कार्यक्रम में सम्पूर्ण ब्लॉक से एक लाख से अधिक राशि दान करने वाले 40 भामाशाहों को सम्मानित किया गया। जिन्होने पूरे संगरिया ब्लॉक की विभिन्न सरकारी स्कूलों में कुल 2 करोड़ 53 लाख का आर्थिक सहयोग विभिन्न कार्यों हेतु किया। इसमें सर्वाधिक 30 लाख का सहयोग एडवोकेट श्री मोतीलाल कंदोई ने स्टेट स्कूल के मुख्य द्वार को बनाने के लिए दिया था। इसके अलावा श्रीमती नीतू खदरिया ने कंपनी फंड से 24 लाख रुपए तीन कमरों के लिए, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री रामकृष्ण सेवटा ने 11 लाख समेत अन्य 37 लोगों ने 1 लाख रूपए से ज्यादा दान दिए थे। वहीं  बोर्ड परीक्षा 2021-22 के अंतर्गत 10 वीं व 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 60 टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि भामाशाहों ने अपनी गाड़ी कमाई में से कुछ हिस्सा अपनी इच्छा शक्ति व सामर्थ्य के अनुसार राजकीय स्कूलों को सुधारने के लिए दान दिया।इसको लेकर समस्त भामाशाहों का जिला प्रशासन की ओर से तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में पैसा लगाते हैं तो इसका लाभ आने वाली पीढि़यों तक को मिलता है। आपके द्वारा शिक्षा के मंदिर में दिया गया दान बहुत ही उपयोग साबित होगा व आने वाली पीढि़यों को लाभ मिलेगा।
श्री डिडेल ने कहा कि संगरिया में जैसा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम करवाया गया है शिक्षा विभाग इसे सभी ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित करे। साथ ही सरकारी स्कूल के शिक्षकों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वे कई टेस्ट पास करके आते हैं उनके पास अनुभव व योग्यता होती है। राजकीय स्कूलों ने समय समय पर साबित कर दिया है कि वे किभी भी मायने में प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं है। संगरिया स्टेट स्कूल इसका उदाहरण हैै। जहां 1500 बच्चे पढ़ रहे हैं। उन्होने बच्चों को पूरा कंस्ट्रेशन पढाई पर रखने व मोबाइल, इंटरनेट व सोशल मीडिया से दूर रहने की सीख दी। स्कूल प्रिंसिपल श्री जयपाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अगर सरकारी स्कूलों में बसों की व्यवस्था हो जाए तो हम और भी बढि़या कर सकते हैं।
भामाशाहों में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में भामाशाहों में श्री दयानंद शास्त्री, श्री शिव भगवान गुप्ता, श्री रमनदीप सिद्दू, श्री विनोद कुमार धारणियां, स्वामी केशवानंद चेरीटेबल ट्रस्ट प्रतिनिधि, श्री सुखबीर सिंह सिद्धू, श्री हर्ष झींझा, विद्यालय निर्माण समिति सदस्य श्री जगदीश बराड़, श्री मोहनलाल जैन, श्री रामलाल बिस्सु, हरिपुरा से श्री रामकिशन सेवटा, नगराना से श्री मोहनलाल, श्री मोहर सिंह,एडवोकेट श्री हेमराज गोदारा, श्री लक्ष्मीदास गर्ग, श्रीमती मीनाक्षी ऐरी, श्री शुभकरण बंसल, श्री सुभाष बिश्नोई, श्री ओमप्रकाश गोदारा, एडवोकेट मनीराम ढाबा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कलेक्टर के अलावा सीडीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार, कार्यवाहक संगरिया एसडीएम श्री रवि कुमार, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, सहायक निदेशक श्री सुभाष घोटिया, एबीईओ श्री शिवरतन, के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य श्री कुलविद्र सिंह, श्रीमती सुमन बिश्नोई, श्री राधेश्याम, श्री अरूण वर्मा इत्यादि उपस्थिति रहे। मंच संचालन श्री सोमसैन ने किया।