विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। वित्तीय वर्ष राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना की विभिन्न गतिविधियों के तहत 1.5 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में लॉटरी कमेटी की बैठक का आयोजन कर वरीयता का निर्धारण किया गया।
बैठक में उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मोहनलाल गांधी ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों के बारें में व प्राप्त लक्ष्य एवं आवेदनों की प्रगति प्रस्तुत की। लॉटरी प्रक्रिया प्याज भण्डारण, सामुदायिक जल स्त्रोत, पौध रोपण सामग्री, ग्रीन हाउस स्थापना तथा शेडनेट हाउस स्थापना गतिविधियों की की गई।
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कमेटी के सदस्य अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, कृषि अनुसंधान अधिकारी श्योपाल सियाक , कृषि अधिकारी उद्यान अर्जुनराम मुंडेल, सहायक कृषि अधिकारी सुशील बेरा उद्यान नागौर मौजूद रहे।