विनय एक्सप्रेस न्यूज़ अलवर.अलवर में शनिवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक वैन में आग लग गई। वैन के आगे बोनट से धुआं निकलते देख चालक घबरा गया। आस पास के ग्रामीणों ने वैन से सवार बच्चों को उतारा। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ। थोड़ी देर में वैन से लपटें उठना शुरू हो गईं। बच्चे और ग्रामीण वैन को जलते हुए देखते रहे। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
मामला अलवर के राजगढ़-धमरेड मार्ग में गोविंदपुरा गांव का है। यहां कैलाश पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को घर से लेकर आ रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। ASI बनवारी लाल ने बताया कि मिनी वैन में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। धुआं निकलता देख ड्राइवर ने पहले बच्चों को बाहर निकाला। चंद मिनटों में ही पूरी वैन ने आग पकड़ ली। बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाल लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। सभी बच्चों को उसने बाहर निकाला ही था कि वैन जलने लगी।