परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में हुआ ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। पंचायत समिति गुलाबपुरा क्षेत्र में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।

 अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि तीसरा बुधवार पुरुष नसबंदी वार प्रतिमाह मनाया जाना चाहिए और पुरुष नसबंदी के लिए आमजन को प्रेरित किया जाना चाहिए जिससे कि जनसंख्या नियंत्रण के तहत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सकेl
 ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुलाबपुरा डॉ भागीरथ ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में सोमवार को राजकीय संस्थान पर नसबंदी शिविर आयोजित किया जाता है सभी स्वास्थ्य कर्मी अधिक से अधिक नसबंदी केस दो बच्चों पर कराएं और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाएंl
कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, आशा सुपरवाइजर व आशा सहयोगिनी उपस्थित रहेl