विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर । महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए कार्यरत संस्था वूमेन पावर सोसाइटी की ओर से हरियाली तीज पर्व के अवसर पर तीज उत्सव का आयोजन आगामी 7 अगस्त को किया जाएगा, जिसमें कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
वूमेन पावर सोसाइटी की राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला सारस्वत के अनुसार 7 अगस्त को मानसरोवर के एसएफएस स्थित रेजिडेंशियल डेवलपमेंट सोसाइटी कम्युनिटी सेंटर में दोपहर 2 से 5 बजे तक तीज उत्सव का आयोजन किया जाएगा। राजस्थानी थीम पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं __ और बच्चों की नृत्य, गायन और फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित होंगी जिन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में शिरकत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी उधोगपति एवं समाजसेवी दमयंती सोलंकीसहित अन्य जनप्रतिनिधियों , पत्रकारों, समाजसेवी संस्थाओं की प्रतिनिधियों, उद्योग जगत से जुड़े लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
सोसाइटी पदाधिकारी सुशीला सारस्वत के साथ-साथ सुनीता सैनी, शोभा सिंह, दीप्ति ओझा ने बताया कि प्रवेश के लिए पास प्राप्त करने के लिए सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। बतादे इस आयोजन के मीडिया पार्टनर ओम एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप है।