राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने रविंद्र रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में की शिरकत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्यपाल  कलराज मिश्र ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और जिला प्रशासन द्वारा रविंद्र रंगमंच पर शुक्रवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायिका मांगी देवी और दल ने मांड गायन से की। बसु खान मीर और दल ने सूफी गायकी से समां बांधा। प्रीति पाल और टीम ने घूमर नृत्य, बाल कलाकार वर्षा सैन ने भवई नृत्य, मोहन सांसी और दल ने डेरु नृत्य तथा श्री गोपाल राम और दल ने चंग नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

इससे पहले राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। ओमप्रकाश भील ने मशक वादन के साथ राज्यपाल का अभिनंदन किया।

इस दौरान श्रीमती सत्यवती मिश्र, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अंबरीश शरण विद्यार्थी, पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविंद राम जयसवाल आदि मौजूद रहे।