भाजयुमो की बैठक में तिरंगा महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष वेद व्यास की अध्यक्षता में आजादी अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगे अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा कि बैठक भाजपा जिला कार्यालय में हुई।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव 2 से 15 अगस्त तक अपनी सभी सोशल प्रोफाइल में तिरंगा लगाकर मनाने का हर देशवासियों से अपील की है इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की भी अपील की है इस दौरान कार्यक्रम में ज्यादा प्रचार प्रसार एवं जन इस अमृत महोत्सव का हिस्सा बने इसके लिए जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने बैठक में कहा कि बीकानेर शहर के सभी कॉलेजों,स्कूलों ,कोचिंग सेंटरो, खेल एकेडमी, इंस्टिट्यूटो में सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क करने को कहा ताकि इस अमृत महोत्सव में सभी का योगदान लेकर इसको भव्य बनाया जा सके, साथ ही युवा मोर्चा द्वारा कि 75 किलोमीटर मोटरसाइकिल यात्रा की जाएगी जो देशनोक से रवाना होकर कोडमदेसर की ओर प्रस्थान करेगी
जिलाध्यक्ष व्यास ने बताया कि बीकानेर शहर में सामूहिक राष्ट्रगान में तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा

बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष हेमंत कच्छावा ने किया

बैठक में महामंत्री सोहन सिंह परिहार, भाजपा नेता भवानी पाइवल, उपाध्यक्ष कवि आचार्य,मंत्री गिरिराज खत्री, धीरज पंडित, गजेंद्र सिंह, ऋषि पारीक, कोषासहध्यक्ष विकास तापड़िया, आईटी सेल संयोजक रोहिताश्व व्यास, सोशल मीडिया संयोजक विमल स्वामी, भव्य भाटी, मंडल अध्यक्ष नथमल लिंबा, गोविंद सारस्वत, देवेंद्र सिंह राजपूत, राजेंद्र झालप, शेखर, पूनम सुथार, मधुप शर्मा,सूर्य सोनी आदि उपस्थित रहे