विनय एक्सप्रेस न्यूज़ अजमेर. अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ब्यावर में परिवहन विभाग के दलाल को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी दलाल ने यह रिश्वत वाहन के स्थानान्तरण व नवीनीकरण करने के लिए राजकीय शुल्क व स्वयं के मेहनताना के अलावा जिला परिवहन कार्यालय ब्यावर के अधिकारी-कर्मचारी के लिए मांगी। एसीबी आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और अन्य किसी की मिलीभगत से फिलहाल इनकार करते हुए जांच की बात कही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड मसूदा रोड ब्यावर निवासी कमल कुमार टांक ने 26 फरवरी को शिकायत दी कि परिवहन विभाग के एजेन्ट नन्द नगर, गली नं. 2 ब्यावर निवासी कैलाश चंद कुमावत से वाहन के स्थानान्तरण व नवीनीकरण करने के लिए 11 हजार रुपए तय किए, लेकिन उसके बाद भी मूल आरसी नहीं दी और छह हजार रुपए अतिरिक्त मांगे। यह राशि वाहन के स्थानान्तरण व नवीनीकरण करने के लिए राजकीय शुल्क व स्वयं के मेहनताना के अलावा जिला परिवहन कार्यालय ब्यावर के अधिकारी-कर्मचारी के लिए मांगी।
आठ मार्च को आरोपी कैलाश चंद्र ने कार्यालय के बाहर ही परिवादी कमल से 6 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेकर अपनी पेंट की जेब में रख ली। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर ली। साथ ही आरोपी के पास परिवादी के वाहन की मूल आरसी जो उपरोक्त रिश्वत राशि नहीं देने के कारण आरोपी ने परिवादी को नही दी, वह भी बरामद कर ली। आरोपी के दाहिने हाथ, बाएं हाथ को धोने का रंग गुलाबी होना पाया गया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में पुलिस निरीक्षक राकेश वर्मा, हैड कांस्टेबल युवराज सिंह, कैलाश चारण, शिव सिंह, त्रिलोक सिंह, राजेश कुमार शामिल थे।