विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आजादी के 75वां वर्ष पूर्ण होने की खुशी में देश के भिन्न भिन्न जगहों पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है, इस उत्सव में पूगल रोड़ पर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बड़े जोश और जुनून के साथ इस मुहिम को आगे बढ़ाया। चैयरमैन सर डॉ ए.एफ. पिंटो के 12 विजन पॉइंट्स में से एक पर्यावरण की सुरक्षा व उसके बढ़ावे के मुहिम के तहत स्कूल के 125 विधार्थियो से अधिक ने रैली में भाग लेकर ग्रीन इंडिया-क्लीन इंडिया का नारा दिया। रैली की विधिवत शुरुआत कैप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल से पब्लिक पार्क होते हुवे जूनागढ़ तक पहुंची। आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के तहत रैली में छात्र छात्राओ ने देश भक्ति गीत व नारे पूरे जोर शोर के साथ ओतप्रोत होकर लगाए ।
विद्यालय के प्रिंसिपल रितु चौरे ने रैली में उपस्थित सभी बच्चों को तिरंगे के महत्व व उसके उपयोग के बारे में बताया तथा साथ ही साथ प्रशासन का धन्यवाद दिया जो कि इस रैली में अपना सहयोग देकर व्यवस्था बनाये रखी।