विनय एक्सप्रेस न्यूज़ नई दिल्ली.भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में नहीं, बल्कि साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा। 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला दोनों ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया।
पहली बार हो रही है ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप
ICC पहली बार WTC टूर्नामेंट करा रहा है। कोरोना की वजह से लीग में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड को 4 टेस्ट की सीरीज में 3-1 से हराकर WTC फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के बाद भारत का पॉइंट पर्सेंट 72.2% हो गया। न्यूजीलैंड 70% के साथ पहले ही क्वालिफाई कर चुका है।