राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन की बैठक जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में गुरुवार को उपनिदेश कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा कार्यालय के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिंचाई पानी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि बजट में इसकी घोषणा की। इसके अनुसार अगले तीन वर्षों में प्रदेश के 4 लाख किसानों के लिए 1 हजार 705 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता से सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित किए जाने की घोषणा की है। इसके लिए 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा वृहद् स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वर्ष 2022-23 के लक्ष्यों से 150 प्रतिशत आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

उद्यान विभाग की सहायक निदेशक रेणु वर्मा ने बताया कि जिले को इस योजना के तहत 5 हजार 541 हैक्टेयर के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इसके अनुसार कृषकों को प्रेरित करते हुए अधिकारियों अधिक से अधिक पत्रावलियां ऑनलाइन करवाई जाएंगी।

कृषि आयुक्तालय के जल प्रकोष्ठ के संयुक्त निदेशक ईश्वर लाल यादव ने कहा कि योजना के प्रावधानों के अनुसार आवेदन करवाए जाएं।

इस दौरान उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) राम किशोर मेहरा, योजना प्रभारी रघुवर दयाल सुथार ने सूक्ष्म सिंचाई योजना एवं इसके महत्व की जानकारी दी।

बैठक का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया। बैठक में कृषि एवं उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक एंव संयंत्र उत्पादक एवं विक्रेताओं ने भाग लिया।