विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के बीकानेर आगमन पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव उमा सुथार के नेतृत्व में दो सो महिलाओं के दल ने डोटासरा का जयपुर रोड हल्दीराम प्याऊ पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
श्रीमती सुथार ने डोटासरा अवगत कराया अवगत कराया बढ़ती महंगाई के दौर में महिलाओं को घर चलाना बड़ा मुश्किल काम हो गया है। महिलाओं को राहत देने के लिए सरकार को जल्द कोई कार्य योजना लानी चाहिए।
उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा की। इस अवसर पर श्रीमती सरला देवी, उर्मिला देवी, मोनिका देवी, लक्ष्मी देवी, रिंकू देवी, कौशल्या देवी, सीमा देवी सरोज देवी, भगवती देवी , अर्चना सहित अनेक समाजों की महिलाएं मौजूद थी।