सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य जल्द शुरू करने ,अभियान चलाकर अस्थायी अतिक्रमण हटाने एवं सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने शहर की सड़कों की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सड़कों के पेंचवर्क कार्य की लिस्टिंग कर टेंडर व अन्य प्रक्रिया जल्द पूरी कर सड़को का सुदृढ़ीकरण किया जाये।
जिला कलक्टर बुधवार की शहर की सड़कों ,अस्थायी अतिक्रमण एवं सफाई व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की सड़कों के पेंचवर्क कार्य उच्च गुणवत्ता युक्त रहे एवं प्राथमिकता से सड़कों का सुदृढ़ीकरण करें जिससे कि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
श्री मेहता ने सुमेरपुर रोड़, सोजत रोड़, जोधपुर रोड़ व मंडिया रोड के प्रगतिरत कार्यों व इंटरलॉकिंग की जानकारी ली ।
अभियान चलाकर सड़कों के किनारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को अभियान चलाकर शहर की सड़कों के किनारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग पूर्व में अतिक्रमियो को अस्थाई अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे अवहेलना करने पर संयुक्त दल द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाए ।
सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश
जिला कलक्टर ने नगर परिषद को शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में प्रगति लाकर सफाई व्यवस्था बेहतर की जाए जिससे कि बारिश के मौसम में आमजन को परेशानी ना हो एवं शहर साफ व स्वच्छ रहे ।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय, नगर परिषद सचिव श्री विनयपाल , सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन श्री दिलीप परिहार सहित नगर परिषद, नगर विकास न्यास व सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे ।