छोटा परिवार सुखी परिवार की थीम पर लोगों को नसबंदी हेतु प्रेरित करने के लिए नागौर शहर में आशा सहयोगिनी की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी के निर्देशानुसार जिले के नसबंदी लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए आज पुराने चिकित्सालय के सभागार में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉक्टर शीशराम चौधरी ने नागौर शहर की आशा सहयोगिनी की मीटिंग का आयोजन किया इस अवसर पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉक्टर शीशराम चौधरी ने कहा कि जिस तरह से कोविड-19 महामारी के दौरान आशा सहयोगिनी और एएनएम ने मिलकर सर्वे से लेकर टीकाकरण तक का कार्य गंभीरता पूर्वक किया है उसी भांति परिवार नियोजन के लिए नसबंदी हेतु लोगों को प्रेरित कर आगामी 15 मार्च को लगने वाले शिविर में लाने का पुनीत कार्य करें इसके लिए उन्होंने कहा की प्रत्येक आंगनबाड़ी से जितने भी नसबंदी के इच्छुक व्यक्ति नामांकित होते हैं उनका पंजीयन 1 दिन पूर्व अर्थात 14 मार्च को उनके यहां करवाले ताकि 15 तारीख को होने वाले शिविर में पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा सके एवं साथ ही अधिक संख्या होने पर 18 तारीख को एक और शिविर का आयोजन किया जा सके


इस अवसर पर उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गा सिंह उदावत ने प्रत्येक आंगनबाड़ी कोदो नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जमीनी स्तर पर लोगों को प्रेरित करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने एवं विभिन्न प्रकार के कुतर्कों के समाधान सुझाव और कहा की वर्तमान सीमित संसाधनों को देखते हुए मनुष्य तभी सुखी रह सकता है जब की उसका परिवार सीमित हो जिससे ना केवल वह अपने परिवार का सही पोषण कर सकता है बल्कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भी कुछ कर सकता है यदि परिवार सीमित नहीं होगा तो एक मनुष्य का जीवन अपने परिवार की मूलभूत जरूरतों को और उनकी बीमारियों के इलाज में ही बीत जाएगा इस अवसर पर आशा कोऑर्डिनेटर गौरव व्यास एवं नागौर प्रथम सेक्टर के महिला पर्यवेक्षक श्रीमती इंदु बाला उपस्थित थे