मुख्यमंत्री के प्रस्तावित निमाज दौरे की तैयारियों का जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

File Photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के 31 अगस्त, बुधवार को जिले के जैतारण ब्लॉक के निमाज ग्राम पंचायत के प्रस्तावित दौरे की पूर्व तैयारियों का जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने जायजा लिया।


जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने निमाज के आदिनाथ स्टेडियम के खेल मैदान का निरीक्षण किया जहां उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम की खेलकूद गतिविधियों, मंच, पार्किंग स्थल, प्रवेश व निकासी द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जिला कलक्टर ने ले-आउट प्लान के अनुसार सीटिंग व्यवस्था, मीडिया गैलरी वह पुलिस अधीक्षक ने बैरिकेडिंग करने एवं कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए।


उन्होंने मुख्यमंत्री श्री गहलोत की प्रस्तावित यात्रा के लिए बनाए गए अस्थाई हेलीपैड का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, सोजत उपखंड अधिकारी श्री गोपाल जांगिड़, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक, सरपंच प्रतिनिधि श्री भगवती सिंह सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।