मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का जताया आभार
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के 05 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को सीधे ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। इस सम्बंध में राजस्थान सरकार के शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग जयपुर ने आदेश जारी कर दिये है। ऊर्जा मंत्री भाटी ने इन सौगातों के लिये प्रदेश के मुख्यमत्री श्री अशोक गहलोत जी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आभार जताया है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, उनके विधानसभा क्षेत्र के रा.उ.प्रा.वि. जागणवाला, रा.उ.प्रा.वि. चकविजयसिंह पुरा, रा.उ.प्रा.वि. सांखला बस्ती, रा.उ.प्रा.वि. नाईयो की बस्ती, रा.उ.प्रा.वि. लम्माणा भाटियान को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है।
मंत्री भाटी ने कहा कि क्रमोन्नति के साथ ही इन विद्यालयों में प्रधानाचार्य पद-1, वरिष्ठ अध्यापक पद-06, अध्यापक लेवल-2 के 02 पद, अध्यापक लेवल-1 के 02 पद तथा कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के एक-एक पद भी स्वीकृत कर दिये गयेे है। इन विद्यालयों को इसी सत्र 2022-23 में प्रारम्भ कर दिया जायेगा, इनमें स्वीकृति के वर्ष सुविधानुसार कक्षा 09 व 10 एक साथ एवं आगामी वर्षो में क्रमशः कक्षा 11 एवं 12 में शिक्षण प्रारम्भ हो सकेगा। विद्यालय में संकाय का निर्धारण विद्यालय प्रबन्धन समिति से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार स्वीकृत किया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री के अनुसार शिक्षा ही किसी भी क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि का मूल आधार होती है, इसी को ध्यान में रखते हुये उन्होंने श्रीकोलायत के पिछड़े शैक्षिक स्तर को सुधारने का बीड़ा उठाया था, जिसके अत्यंत सुखद परिणाम प्रत्यक्ष दृष्टिगोचर हो रहे है। विगत 03 वर्ष एवं 08 माह की अल्प अवधि में विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ महाविद्यालय स्तर पर भी जो प्रगति श्रीकोलायत क्षेत्र की हुई है, वह न केवल संभाग बल्कि राज्य स्तर पर भी अभूतपूर्व है। विद्यालय क्रमोन्नयन की सूचना मिलने पर श्रीकोलायत क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। क्रमोन्नत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों, उनके अभिभावकों के साथ-साथ आमजन ने इसका सम्पूर्ण श्रेय ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक भंवर सिंह भाटी को देते हुये क्षेत्र के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की है।