विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने फर्जी पट्टों के प्रकरण की जांच के लिए कमेटी का गठन किया। जिला कलेक्टर रंजन ने कहा कि नगर निगम भरतपुर कार्यालय के नाम से जारी फर्जी पट्टों के प्रकरण के संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हुए हैं जिनकी जांच हेतु कमेटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि कमेटी नगर निगम द्वारा जारी पट्टों तथा कथित रूप से जारी फर्जी पट्टों की शिकायतों के साथ-साथ कार्यालयी प्रक्रिया में अपनाई जाने वाली यदि कोई अनियमिततायें हैं, तो उसकी जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट 15 दिवस में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि कमेटी इस संबंध में नगर निगम के पार्षदगणों की शिकायत पर भी जांच करेंगी। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि कमेटी को सम्पूर्ण रिकार्ड उपलब्ध करायें जाए। कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन), स्थानीय निकाय के सहायक अभियन्ता लोकेन्द्र जैन, कोष कार्यालय के एएडीआई विनोद गोयल, कोष कार्यालय के क०लेखाकार राजेश पूनिया, भू-अभिलेख अनुभाग के व०सहायक सजू जादौन हैं।