स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय’ नवाचार कार्यक्रम

जिला कलक्टर ने श्रीमती चीमा बाई संचेती विद्यालय से की जिला स्तरीय मिस्टर क्लीन एण्ड मिस क्लीन बैज अभियान की शुरुआत

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय’ नवाचार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को श्रीमती चीमा बाई संचेती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जिला स्तरीय मिस्टर क्लीन एण्ड मिस क्लीन बैज अभियान की शुरुआत की। जिला कलक्टर ने अभियान के तहत विद्यालय में स्वच्छता में अग्रणी रहे विद्यार्थियों को मिस्टर क्लीन एंड मिस क्लीन के बेज लगाकर सम्मानित किया एवं पानी की बोतल वितरित की।
श्री मेहता ने कहा कि मिस्टर क्लीन एंड मिस क्लीन के बेज द्वारा विद्यालयों में छात्रों को स्वच्छता व साफ सफाई रखने के प्रति प्रोत्साहित करना है।


उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले की समस्त 1745 विद्यालयों में स्वच्छता में बेस्ट रहने वाले विद्यार्थियों को बेज लगाकर सम्मानित करने की प्रभावी क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्री मेहता ने छात्रों से स्वच्छता व साफ-सफाई को लेकर सवाल-जवाब किए एवं विद्यार्थियों को साफ-स्वच्छ रहने व पानी की बोतल व नेपकिन साथ रखने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राहुल एडीओ श्री तुलसी राम, श्री रामलाल जाट, क्षेत्रीय पार्षद श्री रिखभ जैन, संस्था प्रधान श्रीमती संतोष चौधरी, भामाशाह श्री जसवंत सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।