विनय एक्सप्रेस न्यूज़ भरतपुर. मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी करने का खेल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं देश के कोने कोने के लोगों को मेवात के बदमाशों द्वारा घर बैठे ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। गुरुवार को ऐसे ही एक मामले में जम्मू कश्मीर की पुलिस ने पहाड़ी पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन पर एक लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है।
पहाड़ी थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया की जम्मू कश्मीर की साइबर क्राइम टीम का नेतृत्व कर रहे पवन कुमार पहाड़ी थाने पर पहुंचे। जिन्होंने बताया की जम्मू कश्मीर के देवेंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपने घर के पुराने फ्रिज का फोटो खींचकर बेचने के लिए ऑनलाइन पोस्ट किया था। उसके कुछ दिनों बाद एक नंबर से फोन आया। सौदा पांच हजार रुपए में तय हो गया था।
क्यूआर कोड को लिंक करते ही कटे पैसे
सौदा तय होने के बाद पुनः उनका फोन आया कि आप अपने खाते से 2 रुपए डाल कर देखो। इस पर देवेंद्र शर्मा द्वारा फ्रिज खरीदने वालों को दो रुपए डाल दिए गए। तभी उनका फोन आया कि हम आपके पास एक क्यूआर कोड भेज रहे हैं, जिसे लिंक करो। देवेंद्र के द्वारा क्यूआर कोड लिंक करने के बाद खाते से एक लाख रुपए की ठगी कर ली गई।
भरतपुर के चानिया कला गांव में दी गई दबिश
मामला साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज किया गया। इसकी जांच पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि एक लाख रुपए की ठगी करने वाले राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना पहाड़ी क्षेत्र के रहने वाले थे। तलाश में जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में पहाड़ी पहुंची। जिनके बताए अनुसार थाना क्षेत्र के चानिया कला गांव में दबिश दी गई। जहां से अहमद पुत्र सत्तार ओर बिलाल पुत्र खलील अहमद को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को जम्मू कश्मीर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।