शांति मार्च के साथ शुक्रवार को प्रारम्भ होगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर. दांडी मार्च दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ‘शांति मार्च’ के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ शुरू होगा। शांति मार्च की शुरुआत  गांधी पार्क से  सायं 4ः30 बजे होगी। इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, एनएसएस, एनसीसी, एनवाईके के प्रतिनिधि तथा खिलाड़ियों सहित कुल 78 लोग भाग लेंगे। शांति मार्च विभिन्न मार्गो से होते हुए सूरसागर झील के पास पहुंचेगी। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

इस दौरान कोरोना  एडवाइजरी की पालना और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कुल 75 कार्यक्रम होंगे। यह कार्यक्रम जिला उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा इन कार्यक्रमों के प्रभारी तथा साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेंद्र जोशी समन्वयक होंगे। वहीं उपखंड क्षेत्र में संबंधित उपखंड अधिकारी इसके प्रभारी होंगे।

Vinay Express
Author: Vinay Express