विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में संभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर से 13 व 14 सितम्बर को संगोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा।
राजभाषा सम्पर्क अधिकारी व राजस्थानी भाषा अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि 13 सितम्बर को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में ‘सरकारी कार्यालयों में हिन्दी का प्रयोग’ विषयक संभाग स्तरीय संगोष्ठी संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय सभागार में ‘राष्ट्रीय एकता और हिन्दी’ विषयक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, इसके मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार-षिक्षाविद डॉ. मदन केवलिया होंगे व अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन करेंगे।