विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय संस्करण की भव्य शुरुआत हुई। जिला स्टेडियम में आयोजित नागौर ब्लॉक के ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने किया।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना और उत्साह के साथ ग्रामीण ओलंपिक का हिस्सा बने उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ये अभिनव प्रयास, राज्य में खेल प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन मंच उपलब्ध करवाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है जिससे कि राज्य सरकार की मंशानुरूप इस आयोजन की सफल क्रियान्विति हो सके।
उन्होंने इस दौरान मार्च पास्ट की सलामी ली एवं मंच से ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत की घोषणा कर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए नागौर विधायक मोहनराम धुंधवाल ने कहा कि सभी प्रतिभागी खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपनी प्रतिभा दिखाएं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हबीर्बुरहमान ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करने के साथ-साथ ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई इस ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि प्रतियोगिता में नागौर पंचायत समिति की पंचायत स्तर की कुल 40 विजेता टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उपस्थित हुई। इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक से 2112 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में 34 पुरुष, 33 महिला वर्ग, खो-खो प्रतियोगिता में 30 महिला, टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में 34 पुरुष वर्ग 6 महिला वर्ग, शूटिंग वॉलीबॉल में 19 पुरुष वर्ग, वॉलीबॉल में 22 पुरुष और 3 महिला वर्ग, हॉकी प्रतियोगिता में 10 पुरुष और 3 महिला वर्ग की टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए नागौर ब्लॉक के 50 शारीरिक शिक्षक एवं 60 अन्य शिक्षक तथा शिक्षा विभाग से जुड़े कार्मिक अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय समारोह के संयोजक उपखंड अधिकारी सुनील पंवार ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा,नागौर प्रधान सुमन मेघवाल, ओमप्रकाश भादू, अनोपराम बिश्नोई, एडवोकेट राधेश्याम सांगवा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत,जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाग,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामनिवास जांगिड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता बागड़ी,विकास अधिकारी रामदेव जांगिड़, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महबूब खान एवं अन्य जनप्रतिनिधि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम गोदारा ने किया।