डीएलओसी की संभाग स्तरीय बैठक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में डीएलओसी की संभाग स्तरीय बैठक मंगलवार को वीसी के माध्यम से राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित की गयी।
वीसी में संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने संभाग के समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि अस्थाई एवं नये थानों में सर्विलेंस हेतु एससीआरवी से पत्राचार कर सीसीटीवी कैमरे लगवायें तथा उन्हें अभय कमांड सेंटर से जोड़कर अपराध पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्रों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की स्थिति पर विशेष ध्यान दें जिससे इनके रख रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।


बैठक में पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि थाना स्तर पर स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी नहीं मिलने की स्थिति में वे एमबीके के माध्यम से एक कम्प्यूटर जोड़कर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से क्षेत्र पर निगरानी रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मानव अधिकार आयोग का थाना स्तर पर कोई मानवीय हिंसा से सम्बंधित प्रकरण हो और सीसीटीवी स्थापित होने के बाद का हो तो सीसीटीवी कैमरे की क्लिप जांच में शामिल करें जिससे वास्तविकता सामने आ सके। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के लिए चिन्हित स्थानों में मुख्य रास्तों, चौराहों के अतिरिक्त शहर के प्रवेश मार्गों को मुख्य रूप से शामिल करें जिससे कोई भी अपराधी अपराध करने के बाद बच न पाये। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर यातायात प्रबंधन एवं अधिक अपराध वाले क्षेत्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए थाना स्तरीय क्राईम मैप तैयार करें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में थाना स्तर पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिये गये हैं लेकिन इसकी कनेक्टिविटी का कार्य द्वितीय चरण में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सम्बंधित थाना प्रभारी को एक दिवस का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे निगरानी की व्यवस्था में कोई चूक न हो।