विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने शुक्रवार को जिले में राजकीय चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने राजकीय उप जिला अस्पताल डेगाना का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने यहां मौजूद समस्त स्टॉफ को यूनिफॉर्म के लिए पाबंद किया। चिकित्सकों को डय्ूटी समय में मौजूद रहने के निर्देष दिए। डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक कैषलेस उपचार मुहैया करवाने के निर्देष दिए। सीएमएचओ ने यहां मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निषुल्क जांच योजना के तहत उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डेगाना के बीसीएमओ डॉ. आरके सारण, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी व एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान मौजूद रहे।
इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने परबतसर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित किया। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निषुल्क निरोगी राजस्थान योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निषुल्क जांच योजना सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न तरह की जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रचार हो, इस बात का विषेष ध्यान रखा जाए। डॉ. वर्मा ने परबतसर ब्लॉक में लगे फिल्ड स्टॉफ के काम की सराहना भी की। बैठक में परबतसर के बीसीएमओ डॉ. डी.पी. जोशी , एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान तथा बीपीएम राकेष गोरा शामिल रहे।