इंकलाब के नारों से गुंजा डूंगर महाविद्यालय : शहीद भगत सिंह जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पूर्व महासचिव मुकेश पुनिया के नेतृत्व में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। 

आजादी के आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया। विद्यार्थी परिषद के पूर्व महानगर मंत्री मोहित बोपेउ ने संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है । युगो युगो तक युवाओं को देश भक्ति के लिए प्रेरित करने की प्रेरणा देते रहेंगे , भगत सिंह क्रांति को नई दिशा देने वाले युवा थे जिन्होंने कहा था “वे मुझे कत्ल कर सकते हैं, मेरे विचारों को नहीं। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरे जज्बे को नहीं।”


भगत सिंह की जयंती पर विद्यार्थी व कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के लिए दी गई उनके बलिदान को नमन किया। वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर अजय कुमार,बाल चंद नैन, अनिल विश्नोई , पूनम चंद चौधरी,प्रदीप तर्ड,अरविंद चाहर,गोपाल पंवार , रौनक चौधरी,भागीरथ गोदारा,रामकिशन गोदारा,देव सुथार,संदीप कुमार आदि मोजूद रहे।