विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के निर्वाचन के प्रथम फेज में नागौर इकाई के लाडनूं, डीडवाना, मौलासर, नावां, परबतसर, कुचामन, मकराना, डेगाना, मेड़ता, भैरून्दा एवं रियांबड़ी क्षेत्र की 197 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के निर्वाचन 29 सितंबर को सम्पन्न हुए।
इकाई रिटर्निंग अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां,जयपाल गोदारा ने बताया कि कुल 197 समितियों के 2364 वार्डों में से 528 वार्डों में मतदान द्वारा संचालक सदस्य निर्वाचित किये गए, जिनमें कुल 55357 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया तथा कुल 197 समितियों में से 97 समितियों के सभी वार्ड निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिनमें प्रत्येक समिति में 12 सदस्यों का संचालक मण्डल का गठन किया गया है तथा 12 सदस्यों के संचालक मण्डल में एक अध्यक्ष एवं एक उपाध्यक्ष का चुनाव संचालक सदस्यों द्वारा करवाया गया है, जिनका कार्यकाल 05 वर्ष होगा तथा निर्वाचित समितियां आगामी जिला स्तर पर होने वाले चुनावों में भाग लेगी।