जिले में 1217 लोगों ने सभाओं में करवाया अपना रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन करने में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत परिवार को साल में 10 लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार और 05 लाख रूपए तक की राशि का दुर्घटना बीमा कवर, जो कोई भी इस जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजना से अभी तक नही जुड़ा है, वह अपना पंजीयन जरूर करवाएं यही बात जिले में शहर से लेकर गांव तक रविवार को चिरंजीवी सभाएं आयोजित की गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगरीय निकाय क्षेत्रों में 225 से अधिक चिरंजीवी वार्ड सभा तथा 337 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर चिरंजीवी ग्राम सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों ने आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी और यहां सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से सम्बद्ध ई मित्र संचालकों के जरिए वंचित परिवारों का पंजीयन भी करवाया। इन सभाओं में जिले भर के 1217 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इन सभाओं में प्रदेश में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन करने में जिला बाड़मेर अलवर के बाद तीसरे स्थान पर रहा जिसके लिए स्टेट के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को बधाई दी। इस कार्य मे आमजन को इस जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजना की मुख्यधारा से जोड़ने के काम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी ने भी भूमिका निभाई।
चिरंजीवी ग्राम सभाओं तथा चिरंजीवी वार्ड सभाओं में आमजन को इस योजना के उद्देश्य और इसका लाभ लेने के लिए निर्धारित पात्रता, योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेज की जानकारी देने के साथ-साथ जिले में सम्बद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों के बारे में भी बताया गया। साथ ही चिरंजीवी वार्ड एवं चिरंजीवी ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों की सूची के आधार पर नए रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
जिला कलक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी चिरंजीवी ग्राम सभा एवं चिरंजीवी वार्ड सभाओं में भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार डांगी ने ब्लॉक नवलगढ़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने ब्लॉक उदयपुर वाटी, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह ने ब्लॉक मलसीसर, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह ने ब्लॉक सूरजगढ़, चिरंजीवी डीपीसी डॉ धर्मेंद्र सिंह व यूपीएम सियाराम पूनिया ने झुंझुनूं शहरी क्षेत्र, डीटीओ डॉ विजय सिंह ने बुहाना, डीएसी संजीव महला ने खेतड़ी, डीएनओ अजय सिंह ने चिड़ावा, डॉ विपिन और डॉ अनिल सोहू ने ग्रामीण झुंझुनूं क्षेत्रों में जाकर ग्राम और वार्ड सभाओं में पहुंच कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और उपस्थित लोगों को चिरंजीवी की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया। इन अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में उपलब्ध कैशलेस उपचार के पैकेज, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तथा जिले में योजना से सम्बद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों के बारे में बताया। सीएमएचओ डॉ. डांगी ने यहां आमजनों द्वारा योजना को लेकर जिज्ञासा भरे सवालों का भी जवाब भी दिया और उन्हें वंचित परिवारों को इस जन कल्याणकारी योजना में पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। जयपुर से निरीक्षण पर आये राजस्थान स्टेट एश्योरेंस एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर श्री जयसिंह ने जिले भर में विजिट कर सभाओं की व्यवस्था देखी औऱ लोगो से मिलकर उनकी जिज्ञासाओं का जबाब देकर प्रेरित किया। इसी प्रकार विभाग के सभी बीसीएमओ, बीपीएम, चिकित्सा अधिकारियों ने सभाओं में जाकर लोगों को योजना के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर कुड़ी ने किया चिरंजीवी फोल्डर का विमोचन
उधर रविवार सुबह शहर के गांधी चौक में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा मे जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने चिरंजीवी योजना के फोल्डर का विमोचन किया। और यहाँ उपस्थित बच्चों, स्टूडेंट्स ओर आमजन को चिरंजीवी योजना की जानकारी दी इस अवसर पर एसपी मृदुल कच्छावा, एडीएम जेपी गोड़, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, जयपुर से आए राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एंजेसी के डिप्टी डायरेक्टर जयसिंह, चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के डीपीसी डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक अधिकारियों ने भाग लिया।