विनय एक्सप्रेस न्यूज़ बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर मे विश्वविख्यात इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) का स्टडी सेंटर खोला जा रहा है | इग्नू के रीजनल कार्यालय जोधपुर से परामर्श द्वारा करीबन 21 कोर्स का चयन किया गया है। इस खुले व दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से जीवन मे सुधार के साथ साथ कृषि उत्पादकता वह इससे संबंधित एलाइड सेक्टर का भी विकास होगा । इसके लिए अभी इस विश्वविद्यालय से काउंसलर का ऑनलाइन एकेडमिक बायोडाटा/ एप्लीकेशन भेजी जानी है । इस संबंध में विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक श्री एस एल गोदारा ने विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करने हेतु चयनित काउंसलर्स से मीटिंग आयोजित की।
इस स्टडी सेंटर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इग्नू के तहत डाइटीक्स, फूड सर्विस मैनेजमेंट ,एनवायरनमेंट साइंस, रूरल डेवलपमेंट, हेल्थ एजुकेशन वाटर हार्वेस्टिंग, न्यूट्रिशन, फार्मिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एनवायरमेंट स्टडीज जैसे कई आधुनिक विषयों मैं एमएससी , पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा ,डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध रहेंगे। इस दूरस्थ शिक्षा माध्यम से क्षेत्र के छात्र छात्राओं शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे । बैठक में डॉ विमला डुंकवाल डॉ एच एल देशवाल डॉ आरके वर्मा डॉ वीएस आचार्य डॉ ए आर नकवी डॉ आरके वर्मा आदि उपस्थित रहे |