मुख्यमंत्री ने की राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम 2022 लॉन्च  

हनुमानगढ़ जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी इन्वेस्ट राजस्थान समिट में लिया हिस्सा 

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दौरान राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम 2022 (रिप्स-2022) लॉन्च की। इसके अंतर्गत राज्य में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजित करने वाले, अनुसूचित जनजाति/जाति के उत्थान में योगदान देने वाले तथा क्षेत्र के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम 2022 के अंतर्गत इस प्रकार के उद्योगों के लिए कई तरह की सब्सिडी तथा आईजीएसटी पुनर्भरण का प्रावधान किया गया है।

राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम 2022 (रिप्स-2022) लॉन्चिंग कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री एवं आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष ( राज्य मंत्री) श्री पवन गोदारा और नोहर विधायक श्री अमित चाचाण कार्यक्रम में मौजूद रहे। राज्यमंत्री श्री पवन गोदारा ने बताया कि इस दौरान हनुमानगढ़ जिले में किन्नू प्रोसेसिंग यूनिट समेत विभिन्न प्रोसेसिंग यूनिट व अन्य उद्योग लगाने को लेकर उद्यमियों से चर्चा की गई।

5