32 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 लाख 57 हजार रुपए किए जब्त

विनय एक्सप्रेस न्यूज़ उदयपुर. उदयपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को जावर माइंस थाना क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने केवड़े के नाल क्षेत्र में जंगलों के बीच बने फार्म हाउस में जुआ खेल रहे 32 लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में जुआरियों के पास से पुलिस ने छह लाख 57 हजार 700 की नकदी और 7 वाहन भी जब्त किए हैं।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद केवड़ा की नाल इलाके में पिछले लंबे समय से अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद उदयपुर की जावर माइंस थाना पुलिस के साथ ही हिरण मगरी और सवीना थाना पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई। और सोमवार को बाबर माल रोड स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की गई। जहां 32 लोग जुआ खेलते हुए मिले।

इस दौरान पुलिस ने जुआरियों को हिरासत में ले लिया है। जिनमें कुछ आदतन अपराधी भी शामिल है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा जुआरियों से पूछताछ कर उनके साथियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जहां जांच शुरू कर दी गई है।

Vinay Express
Author: Vinay Express