मोबाईल के सदुपयोग से कार्यक्षमता का करें संवर्धन : भजनलाल
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने बुधवार को पंचायत समिति वैर के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मोबाइल वितरण समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का आव्हान किया कि वे अपने कार्य के साथ साथ सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से स्वयं अपडेट होकर आमजन तक जानकारी पहॅुचाकर लोगों को लाभान्वित करें।
मंत्री श्री जाटव ने कार्यक्रम में बोलते हुये कहा कि राज्य सरकार की अनेक ऐसी योजनाऐं हैं जिनकी आम आदमी को जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वे इनका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की जिम्मेदारी है कि वे क्षेत्र में इन योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाकर उनको योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहायता करें।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में 1 करोड 35 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की जो घोषणा की है जो कि शीघ्र ही उपलब्ध कराये जायेंगे इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जो स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गये हैं उनका सदुपयोग कर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुॅचायें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले मोबाइल में तीन माह का नेट कनेक्शन भी दिया जायेगा ताकि महिलाऐं इस फोन के माध्यम से सरकारी योजनाओं का जानकारी लेने के साथ साथ अपना व्यवसाय भी कर सकें। उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि देश व दुनिया की सबसे अनूठी योजना लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिये सभी का पंजीयन आवश्यक है इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी कार्मिकों को आगे बढकर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को फसल का नुकसान उठाना पड़ा जिसको देखकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को किसानों के नुकसान की सर्वे की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कुछ पटवारियों ने फसल नुकसान की रिपोर्ट असत्य प्रस्तुत कर दिए जिसको लेकर 2 पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है और उपखंड अधिकारी तहसीलदार को वैर क्षेत्र की फसल नुकसान की दोबारा से लेकर 48 घंटे में गिरदावरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं जो भी पटवारी सर्वे के कार्य में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा की किसान खाद की समस्या को लेकर पहले ही परेशान है खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी और वैर क्षेत्र में पुलिस व कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में खाद वितरण कराया जायेगा।
इस अवसर पर तोताराम प्रधान, नगर पालिका भुसावर के चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव, मॉलोनी के सरपंच प्रतिनिधि केदार गुर्जर, पंचायत समिति प्रतिनिधि बंटी आजादपुरा, मीरा, रंगलाल मीणा ,दामोदर पहलवान, हरिराम डागुर, ऋषि बदनपुरा, विनोद शर्मा ,हेतराम सरपंच, दीपेश कुमार जाटव सरपंच, पप्पू राम जाटव सरपंच, जिला परिषद सदस्य किशन सिंह उर्फ पप्पू ,पंचायत समिति भुसावर के प्रधान सुफेदी रामखिलाड़ी जाटव, उप प्रधान प्रतिनिधि सिधांशु बिजवरी, बृजेश कुमार सरपंच राहुल ,लोकेन्द्र सिंह सरपंच ,प्रधान योगेश जिंदल आदि ने स्वागत किया