विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेनि.कर्नल मुदित शर्मा ने बताया कि 13 अक्टूबर को सुबह 11ः30 बजे पंचायत समिति परिसर कामां में आयोजित की जायेगी जिसमें युद्व विधवा, पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक की विधवा, अशक्त सैनिक और उनके आश्रितों की समस्यायें सुनेंगे, मौके पर ही समाधान करेंगे तथा उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं, योजनाओं की जानकारी देंगे।