बिना किसी पूर्व पंजीकरण के भाग ले सकेंगे आमजन : जूनागढ़ से जूनागढ़ तक 4 किलोमीटर राउंड होगी मैराथन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक आम जन को दिलाने के उद्देश्य से आयोज्य चिरंजीवी मैराथन में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के साथ बीकानेर दौड़ेगा। शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे जूनागढ़ के आगे से मैराथन को हरी झंडी दिखाई जाएगी जिसमे स्वयं जिला कलेक्टर सहित जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि के आला अधिकारी भाग लेंगे। मैराथन दौड़ जूनागढ़ से शुरू होकर जूनागढ़ के आगे ही समाप्त होगी। दौड़ के लिए किसी प्रकार के पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नहीं रहेगी आमजन सीधे भाग ले पाएंगे।
चार वर्गों में मिलेंगे गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल के साथ नकद पुरस्कार
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मैराथन दौड़ में कक्षा आठवीं से ऊपर के विद्यार्थी, कॉलेज स्तर के विद्यार्थी व सामाजिक संस्थान / आमजन प्रतिभागी रहेंगे। मैराथन दौड़ के लिए चार वर्गों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। जूनियर आयु वर्ग 13 से 18 वर्ष, युवा आयु वर्ग 19 से 30 वर्ष, सीनियर आयु वर्ग 30 वर्ष से अधिक एवं बालिका वर्ग मे 2,100 रूपए का नकद पुरस्कार प्रत्येक वर्ग के विजेता को दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक वर्ग के प्रथम 3 विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा जाएगा। मैराथन के सफल आयोजन के लिए सीएसआर के तहत एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर व लोटस डेयरी का योगदान रहेगा।
चिरंजीवी मैराथन दौड़ का रूट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि मैराथन दौड़ जूनागढ़ फ्रंट भाग से शुरू होकर शार्दुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी प्रेम, प्रेम जी पॉइंट, मॉडर्न मार्केट, अग्रसेन सर्किल, अंबेडकर सर्किल, मेजर पूर्णसिंह सर्किल, शहीद स्मारक, ओएनजीसी सर्किल, जिला कलेक्ट्रेट होते हुए पुनः जूनागढ़ के आगे ही समाप्त होगी।