जयपुर के होटल मेरीएट में बीते शनिवार सम्पन हुआ हैण्ड सर्जन सम्मेलन
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बीते शनिवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय हैण्ड सर्जन सम्मेलन के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के कुलपति डॉ. सुधीर भण्डारी ने हैण्ड सर्जन सम्मेलन के उद्गाटन सत्र बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि अब हाथ संबंधी बीमारियों का इलाज हैण्ड सर्जन द्वारा किया जाना चाहिए एवं इसके लिए अलग कोर्स राजस्थान में शुरू करने चाहिए जैसा की कुछ राज्यों में एमसीएच व एफएनबी हैण्ड सर्जरी कोर्स चल रहे हैं।
6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2022 तक तीन दिवसीय कार्यशाला में जन्मजात हाथ के रोगों, ब्रेयिल प्लेक्स चोटों, नर्व की चोटों, बर्थ पाल्सी, स्पास्टीक हैण्ड, कलाई और कोहनी सर्जरी से जुड़े के व्याख्यान हुए।
कार्यक्रम सचिव डॉ. अमित व्यास ने बताया कि लगभग 300 हैण्ड सर्जन ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।