राजीविका स्वयं सहायता समूह शक्करगढ़ क्लस्टर संगठन ने विशेष हस्तनिर्मित टोकरी बनाई

1 हजार से अधिक टोकरी  का आर्डर मिला : जिला परिषद सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह का नवाचार दीपावली टोकरी बनाने में

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शिल्पासिंह की पहल पर राजीविका स्वयं सहायता समूह शक्करगढ़ क्लस्टर संगठन के द्वारा दीपावली के पर्व के लिए तैयार की गई विशेष हस्तनिर्मित टोकरी बना रहे हैं। सुवाणा के रूडसेट संस्थान पर दीपावली के लिए बनाई जा रही टोकरी डिमांड इतनी अधिक है समूह की महिलाएं दिन-रात एक कर के काम टारगेट पूरा करने में लगे हुए हैं। करीब एक दर्जन प्रॉडक्ट है जो शुद्ध वस्तुओं से बने हैं। घरों में खुशहाली व समृद्धि रहे इसके लिए इस बास्केट में मनी प्लांट का एक पौधा भी रखा है। 1000 से अधिक का आर्डर मिल चुका है टोकरी बनाने के लिए 600 से अधिक टोकरी बना चुके हैं।
 जिला प्रशासन , जिला परिषद , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक की ओर से भी ऑर्डर आया है। राजीविका स्वयं सहायता समूह के द्वारा दीपावली के हस्तनिर्मित टोकरी को जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने भी समूह की महिलाओं के कार्यों को सराहना की । जिला परिषद सीईओ डॉ.शिल्पा सिंह का आइडिया दिपावली टोकरी पहल में विशेष सहयोग है।
जल्द ही सूचना केंद्र पर भी स्टॉल लगाकर इसकी बिक्री की जाएगी। जिला परिषद की मुख्य कार्य अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह कहा कि भीलवाड़ा में राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से दिवाली के उपलक्ष में एक दूसरे को गिफ्ट करने के लिए टोकरी बनवाई जा रही है। टोकरी में विभिन्न आइटम है। राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आगे बढ़ाएं । एसबीआई बैंक द्वारा भी बड़ा ऑर्डर मिला है। जल्द ही सूचना केंद्र अन्य जगहों पर भी स्टॉल लगाकर लगाएंगे।
राजीविका स्वयं सहायता समूह शक्करगढ़ क्लस्टर प्रभारी शीला रॉय ने बताया कि दीपावली के अवसर पर टोकरी बनाने के लिए जिला परिषद सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह का विशेष सहयोग रहा।
 उन्हीं की पहल के कारण एक नया आईडिया हमारे को मिला फेस्टिवल सीजन दिपावली के लिए गिफ्ट तैयार करने के लिए टोकरी बनाई ।
जिला कलेक्टर  , राजीविका परिवार , डिस्ट्रिक्ट परिवार पूरा साथ दे रहा है। इस टोकरी में 15 तरह के आइटम डाल रहे हैं।
सीईओ डॉ सिंह की सोच थी की दूसरों के घरों में रोशनी करके दिवाली को और अच्छा बनाएं । अभी तक  1 हजार से अधिक टोकरी बनाने का ऑर्डर मिल चुका है। अभी तक  600 से अधिक टोकरी बना चुके हैं। दीपावली तक डेढ़ हजार का टारगेट रखा गया है।  शक्करगढ़ क्लस्टर की महिला समूह  की महिलाओं जिलेभर से हैं, राजीविका से जिला प्रबंधक   रामप्रसाद शर्मा सहित विशेष सहयोग है।