आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब बनेगी स्मार्ट वर्कर : अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रॉयड स्मार्ट फोन वितरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ बोर्ड और उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा रविवार को पंचायत समिति, नाचना के सभागार में आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम में पंचायत समिति, नाचना के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रॉयड स्मार्ट फोन वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम, पंचायत समिति नाचना प्रधान अर्जुन राम मेघवाल, संयुक्त निदेशक, सुचना एवं प्रद्योगिकी विभाग, जैसलमेर गौरव शर्मा, उपाधीक्षक पुलिस कैलाश, ब्लॉक विकास अधिकारी नाचना भंवरलाल जाखड़, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जैसलमेर सोमेश्वर देवड़ा, और सुपरवाइज़र नाचना देवेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

इस दौरान अल्प संख्यक मामलात मंत्री कहा कि राज्य सरकार ने नाचना, भानियाना और मोहनगढ़ के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, उनकी पंचायत समिति में शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के ब्लॉक स्तरीय कार्यालय खोलने जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों का कार्य अधिक जल्दी और सुविधापूर्वक हो सके। राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी मानदेय कर्मियों के मानदेय में समय समय पर वृद्धि की है, जो कि बेमिसाल है। अब आंगनबाड़ी से संबंधित सर्वे और रिपोर्ट आदि की कार्यों को ऑनलाईन करने के लिए सरकार द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निशुल्क मोबाईल फोन दिए जा रहे है। इससे कार्यकर्ताओं पर काम का बोझ कम होगा और वे स्मार्ट वर्कर बन सकेंगी तथा वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगी। मोबाईल में हर माह डाटा रिचार्ज के लिए भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी कार्यकर्ताओं आह्वान किया कि वे राज्य सरकारों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक अधिकाधिक पहुंचाने में व्यापक प्रचार प्रसार कर इस कार्य में अपना बेहतरीन योगदान प्रदान करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जैसलमेर दाताराम ने कार्यक्रमें में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से अपील कि की वे अपने कार्यों को नियमित और निष्ठापूर्वक समय पर करना सुनिश्विचत करें तथा मोबाईल फोन का सदुपयोग करे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधान पंचायत समिति नाचना अर्जुनराम मेघवाल ने देश में हो रही सूचना क्रांति का श्रेय स्व राजीव गांधी को दिया और इसके बाद सभी सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।