हनुमानगढ़ मे 12 मेडिकल स्टोर के लाईसेंस निलम्बित

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। लाईसेसिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्राक श्री डी. एस. उप्पल ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम एवं नियमावली 59 व 66 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर पीलीबंगा के बसंल मेडिकल स्टोर, रावतसर तहसील के धन्नासर स्थित सहारण मेडिकल स्टोर, बिसरासर स्थित चौधरी मेंडिकल स्टोर, टिब्बी तहसील के गांव सूरेवाला स्थित टी.एस. मेडिकोज स्टोर को जारी औषधि अनुज्ञा पत्रा 1 नवम्बर से 15 नवबंर 2022 तक पंद्रह दिवस के लिए निलम्बित किया है।


इसी प्रकार रावतसर के अमृत मेडिकोज, रावतसर तहसील के गांव पल्लू स्थित जय भवानी मेडिकोज, हनुमानगढ तहसील के गांव चौहिलांवाली प्रेम मेडिकल स्टोर, भादरा तहसील के ग्राम अजीतपुरा स्थित फर्म तमन्ना मेडिकल स्टोर, संगरिया स्थित दशमेश मेडिकोज, नोहर स्थित जयश्री मेडिकल एण्ड हैल्थकेयर, हनुमानगढ टाउन स्थित राज मेडिकोज को जारी औषधि अनुज्ञा पत्र 1 नवम्बर से 07 नवबंर 2022 तक सात दिवस के लिए निलम्बित किया है। इसके अलावा गांव चौहिलांवाली प्रेम मेडिकल स्टोर की 12 एनडीपीएस/शैडयूल एच1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई हैं।