राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक तैयारियां जारी, बैठक में दिए गए व्यापक निर्देश

प्री-काउंसलिंग करवाकर अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण पर जोर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा गौड़ ने आगामी माह आयोजित होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री रोहित कुमार अपर जिला कलेक्टर जोधपुर शहर तृतीय के साथ बैठक आयोजित की ।


बैठक में सचिव पूर्णिमा गौड़ ने 13 अगस्त को हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्रकरणों पर समीक्षा की तथा 12 नवम्बर को होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया।
सचिव गौड़ द्वारा जोधपुर जिला के अधीनस्थ समस्त पंचायत एवं उपखंड स्तर पर समस्त राजस्व प्रकरणों में विप्रार्थीगण को न्यायालयों से नोटिस जारी करवाने के पश्चात् आपसी राजीनामें के माध्यम से निपटारा करवाने के लिए 21 अक्टूबर तक तथा 31 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक राजस्व न्यायालयों में पक्षकारों के मध्य प्री-काउंसलिंग करवाकर अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई।
उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता एवं प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, बीएसएनएल, बैंक, वित्तीय संस्थाओं, बिजली, पानी, स्थानीय अधिवक्तागण, अभियोजन, संबंधित थानाधिकारी पुलिस थाना व अन्य विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये गये।
अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की ओर से महेन्द्र राजपुरोहित ने आभार व्यक्त किया।