विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं वृक्षों की शिफ्टिंग का महत्वपूर्ण कार्य करने पर शुक्रवार को फौजी क्रेन सर्विस के श्री राजेंद्र खत्री, ठेकेदार श्री मदन मोहन जिंदल, वन विभाग के वनपाल श्री हरिराम मीणा एवं श्री अमित जैन को वृक्ष मित्र मुमेंटों देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रसद विभाग के सहायक प्रोग्रामर श्री पंकज गौड़ समेत अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने वृक्ष मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पेड़ों को शिफ्टिंग करने का कार्य अत्यंत सराहनीय है। पुराने चार पेड़ों को शिफ्ट करने वाली पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।
रसद विभाग के सहायक प्रोग्रामर श्री पंकज गौड़ ने बताया कि सम्मानित होने वाली टीम ने 4 पेड़ों को जो करीब 100 साल पुराने थे। उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया। इसमें एक बरगद और एक पीपल के पेड़ को तो यहां से बीकानेर के मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया। वहीं दो बरगद के पेड़ों को जंक्शन के गांधी नगर इलाके में रोड किनारे से नगर परिषद पार्क के अंदर शिफ्ट करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया। खास बात यह कि चारों पेड़ जीवित हैं और फल फूल रहे हैं।
गौरतलब है कि चारों पेड़ों की शिफ्टिंग में बीकानेर वन विभाग के अधिकारी श्री बाबूलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वही इस कार्य को करने का बीड़ा रसद विभाग के सहायक प्रोग्रामर श्री पंकज गौड़ ने उठाया था। श्री गौड़ ने ही सभी संबंधित लोगों से संपर्क कर पेड़ों के शिफ्टिंग का महत्वपूर्ण कार्य करवाया।