कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने मनाई दीपावली: जिले के चार बच्चे हुए शामिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण के दौर में अनाथ हुए बच्चों के साथ शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास में दीपावली मनाई। इस दौरान प्रदेश भर से लगभग दो सौ बच्चे शामिल हुए। वहीं बीकानेर के चार बच्चे भी शामिल हुए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि बीकानेर से अक्षराज सिंह पंवार और लक्ष्यराज सिंह पंवार तथा नोखा से विष्णु और सुमित शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड से अनाथ हुए बच्चों की सार सम्भाल पूरी प्रतिबद्वता के साथ कर रही है। उन्होंने बच्चों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए खूब पढ़ने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों के साथ भोजन किया और इन्हें दुलार किया।


इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीका राम जूली, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश सहित अन्य मंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले गुरुवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने इन बच्चों से अपने कक्ष में मुलाकात की और अधिकारियों के दल के साथ इन्हें जयपुर के लिए रवाना किया।