विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राज्य के 53 तहसीलदार एवं 93 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। जिनमें कार्यवाहक तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार भी शामिल हैं।
राजस्व मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद ने बताया कि यह तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। सभी जिला कलेक्टर्स को राज्य में जारी चुनाव आचार संहिता संबंधी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर तबादला आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी कार्मिकों को भी तत्काल अपने पदस्थापन स्थान से कार्यमुक्त होकर नए पदस्थापन स्थल पर अभिलंब कार्यभार संभालने को कहा गया है।