जयपुर में हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट इंजीनियर 1 लाख लेते पकड़ा गया, 5 करोड़ का टेंडर पास करने के लिए मांगी थी घूस

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार को शुक्रवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। टेक्निकल बिड का काम कराने के लिए परिवादी से एक लाख रुपए की घूस मांगी थी। काम के बदले रिश्वत की राशि लेते हुए उसके घर पर ही विजय कुमार को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की जयपुर देहात टीम ने यह कार्रवाई की।

एसीबी के इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में इलेक्ट्रिक ब्रांच में प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय कुमार के खिलाफ एक ठेकेदार ने 10 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि प्रताप नगर में बन रहे कोचिंग हब में इलेक्ट्रिक का ठेका लेने के लिए एक फाइल हाउसिंग बोर्ड में लगाई थी।

5.5 करोड़ रुपए का था टेंडर
इसके लिए बकायदा टेंडर निकले थे। यह 5.5 करोड़ रुपए के काम का टेंडर था। इसकी टेक्निकल बिड की जांच का जिम्मा विजय कुमार के पास था। इस टेक्निकल बिड के संबंध में फाइल पास करने के एवज में विजय कुमार ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत का एसीबी ने सत्यापन किया, जो सही निकली। ऐसे में शुक्रवार को उनके निवास पर विजय कुमार को रिश्वत लेते पकड़ा।

ACB पहुंची तो दफ्तर खाली
प्रोजेक्ट इंजीनियर के घर पर कार्रवाई के बाद जैसे ही एसीबी की टीम हाउसिंग बोर्ड दफ्तर पहुंची तो वहां नियमित ड्यूटी पर आए कर्मचारी एक-एक कर भाग गए। कमरों में फाइलें पड़ी छोड़ वे गायब हो गए। एसीबी की कार्रवाई के दौरान दफ्तर के खाली होने की खासी चर्चा रही। बताया जा रहा है कि एसीबी अब अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी।

Vinay Express
Author: Vinay Express