जिला कलक्टर नमित मेहता ने नाड़ोल में ’नेत्र ज्योति’ कार्यक्रम के तहत कमजोर दृष्टि वाले 245 विद्यार्थियों को चश्मे किये वितरित

स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय अभियान हो रहा साकार: ’वेस्ट टू बेस्ट’ प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के नवाचार कार्यक्रम ’स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय’ अभियान अब विद्यार्थियों को स्वच्छता के साथ ही स्वस्थ रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के आपसी समन्वय व प्रयासों द्वारा नियमित अंतराल में अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


अभियान के तहत विद्यार्थियों को स्वस्थ रखने की दिशा में दृष्टि परीक्षण किया गया। दृष्टि परीक्षण के देसूरी ब्लॉक के 245 विद्यार्थियों की दृष्टि कमजोर पायी गई। सभी 245 विद्यार्थियों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाड़ोल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के आतिथ्य में चश्मे का वितरण किया गया।
जिला कलक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि नेत्र ज्योति कमजोर होने पर चश्मा जरूर पहनना चाहिए जिससे कि नेत्र दृष्टि ज्यादा कमजोर नहीं हो। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत जिले के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों की दृष्टि परीक्षण करवाया जाएगा जिससे कि कमजोर दृष्टि वाले छात्रों को चश्मा वितरण से अध्ययन करने में आसानी रहेगी।


उन्होंने विद्यार्थियों को चश्मे की नियमित रूप से साफ-सफाई करने व कवर में सुरक्षित रखने की बात कही, साथ ही चश्मा पहनने का सही तरीके की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का जरूरत के रूप में उपयोग करने के साथ ही टीवी भी कम देखने की सलाह दी एवं हर 6 माह में आंखों की जांच करने के लिए कहा।
इस अवसर पर उन्होंने नवाचार कार्यक्रम में सहयोग करने पर भामाशाह श्री विजयराज जैन की सराहना करते हुए स्मार्ट क्लासरूम बनाने व विद्यालय परिसर के रंग-रोगन करने के लिए प्रेरित किया व भविष्य में भी ऐसे ही सक्षम भामाशाहो को सहयोग करने की अपील की।
’वेस्ट टू बेस्ट’ प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
चश्मे वितरण कार्यक्रम से पूर्व जिला कलक्टर ने विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा लगाई गयी ’वेस्ट टू बेस्ट’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल्स का बारीकी से अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों से बात की व संबधित प्रदर्शनी की थीम व उद्देश्य की जानकारी भी ली।
उन्होंने ’वेस्ट टू बेस्ट’ प्रदर्शनी के आयोजन पर सर्वश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं सभी विद्यार्थियों की तारीफ कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। मंच संचालन सहायक निदेशक श्री सोहनसिंह भाटी व श्री राजू वैष्णव ने किया एवं विद्यालय प्रधानाचार्य श्री दलपत सिंह ने अतिथियो का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री पंकज जैन, तहसीलदार श्री कैलाश इनाणीया, विकास अधिकारी श्री भैरोसिंह गुर्जर, सीबीईओ श्री मोहनलाल बलाई, स्थानीय सरपंच श्रीमती फूलकंवर राजपुरोहित समाजसेवी श्री गुलाब सिंह गुर्जर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।