विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ ही मूलभूत सुविधाओं का विकास करें।
जिला कलक्टर रंजन शुक्रवार को जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में शिक्षा विभाग की चल रही गतिविधियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने समस्त ब्लॉक शिक्ष अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित विद्यालय निरीक्षण के लक्ष्यों को नियमित रूप से पूरा करें जिसमें विद्यालय के भौति संसाधनों, मिड डे मील की गुणवत्ता, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता एवं शौचालय की वास्तविक स्थिति का रिपोर्ट में संधारण आवश्यक रूप से करें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने भ्रमण के दौरान विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों से शिक्षा की गुणवत्ता की परख करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहे एवं जिले की रेटिंग के दिये गये मानदण्डों के लक्ष्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालयों में मिड डे मील की आपूर्ति समय पर न होने के कारण मिड डे मील प्रभारी को 17 सीसी का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालयों में मिड डे मील तैयार करने हेतु स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को नियुक्ति प्रदान करें जिससे महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का प्रयास किया जा सके।
बैठक में जिला कलक्टर ने पॉवर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से 57 विद्यालयों की चारदीवारी निर्माण, 75 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन, 169 विद्यालयों में खेल मैदान एवं 225 विद्यालयों में अक्रियाशील शौचालयों की स्थिति पर उन्होंने विद्यालयों की चारदीवारी निर्माण एवं खेल मैदानों के विकास के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रस्ताव लेकर कार्य कराये जाने के निर्देश दिये एवं विद्यालयांे के विद्युत कनेक्शन तथा अक्रियाशील शौचालयों को क्रियाशील कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को दिये। उन्होंने समसा के जिला परियोजना अधिकारी को ऐसे विद्यालयों में जहॉ बालिका अध्ययनरत हैं वहॉ महिला शौचालय की सुविधाओं का निर्माण करें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना, एडीएम सिटी सुभाष गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र आर्य, सीएमएचओ डॉ लक्ष्मण सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहब सिंह वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुंतल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रांरभिक आरडी बंसल, समसा के जिला परियोजना अधिकारी अनित शर्मा सहित समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।