विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। सूचना केन्द्र के सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय बैंक शाखा प्रबंधकों के आमुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिससे जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका के दीनबन्धु सुरोलिया द्वारा केन्द्र से पधारे राष्ट्रीय संदर्भ व्यक्ति गगन बिहारी भुयान एवं डॉ0 अजीत कुमार तथा ग्रामीण बैंक क्षैत्रीय प्रबंधक सज्जन कुमार सिहाग एवं बीओबी के क्षैत्रीय प्रबंधक अनिल बड़जात्या का स्वागत किया। जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा उपस्थित शाखा प्रबंधकों को राजीविका विभाग की बकाया एसएचजी बैंक ऋण बचत खाते पूर्ण करने का अनुरोध किया एवं आरबीआई की गाइडलाईन के अनुसार पदाधिकारियों से बचत खाते एवं बैंक ऋण में केवाईसी लिये जाने का अनुरोध किया गया। गगन बिहारी द्वारा राजीविका के सदस्यों को बैंक ऋण स्वीकृत करने में उदारता रखने का सुझाव दिया क्षैत्रीय प्रबंधक बीआरकेजीबी सज्जन कुमार सिहाग द्वारा अपने उधीन शाखा प्रबंधकों को बैंक बचत खाते एवं ऋण में बकाया पत्रवलियों के निस्तारण शीध्र करवाने के निर्देश दिये गये। राजीविका विभाग में अभी तक बैंकों का 2 प्रतिशत से भी कम एनपीए है। अतः बैंक ऋण में किसी प्रकार को कोई संदेह नही है।