आरजीजेएस योजना में जल संग्रहण एवं जल संरक्षण के कार्यों को दें प्राथमिकता- श्रीनिधि बीटी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने कहा कि जिले में समस्त 12 ब्लॉक के 221 गॉवों में कुल 66 हजार 702 हैक्टेयर क्षेत्रफल में राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण अन्तर्गत जल संग्रहण एवं जल संरक्षण के कार्य कराये जायें जिनमें एनीकट, चैकडेम, फॉर्म पॉण्ड, खेतलाई, संकन पॉण्ड, लघु बढी एवं मध्यम सिंचाई योजना की मरम्मत, नवीनीकरण एवं परम्परागत जलस्त्रोतों की मरम्मत के साथ-साथ चारागाह विकास, वृक्षारोपण उद्यानिकी, ड्रिप, स्प्रिकलर, पाईप लाईन के कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक इस योजना के तहत 1 हजार 939 कार्यों की जियो टैगिंग हो चुकी है, जिसमें से 1250 कार्य जलग्रहण विकास विभाग द्वारा लिये गये हैं। शेष विभाग जैसे- कृषि विभाग, महानरेगा, वन विभाग, उद्यान विभाग, पीएचईडी द्वारा बहुत कम कार्यो को कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग योजना की मार्गदर्शिका के अनुसार प्रभावी कार्य योजना तैयार करें एवं कार्यो को सात दिवस में जियो टेग करायें तथा पंचायत समिति के प्रभारी अधिकारी राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण की डीपीआर तैयार करें।


अधीक्षण अभियंता, अशोक कुमार अम्बेश द्वारा पीपीटी के माध्यम से योजना के दिशा-निर्देश, योजना के उददेश्य, विभागों के दायित्व, कार्यो का चयन, विभिन्न समितियों, गॉवों के चयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां बनी हुई हैं। ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कराई जावें जिससे ब्लॉक स्तर पर कार्य योजना एवं डीपीआर की समीक्षा हो सके। योजना में सम्मिलित प्रत्येक गॉव का गेप एरिया बताते हुए कहा कि सभी गॉवों में योजना के अनुसार कार्य लिये जावे। राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण के अपूर्ण कार्यो को सात दिवस में पूर्ण कराया जावे एवं सभी कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कराये जावे।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीती चक, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार अग्रवााल, कृषि विभाग के सहायक निदेशक, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार वेदपाल, वन विभाग के एसीएफ रूपेन्द्र कुमार शर्मा, जलग्रहण विकास के सहायक अभियंता करतारसिंह एवं पंचायत समिति के सहायक अभियंताओं ने बैठक में भाग लिया।