प्रभारी सचिव ने चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्यों का लिया जायजा निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराने के साथ ही गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान- टी रविकांत

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। प्रभारी सचिव टी रविकांत ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेकर आरएसआरडीसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विभागाघ्यक्षों के साथ बैठक लेकर समस्याओं के बारे में जानकारी ली । बैठक में उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चल रहे निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करायें। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जिज्ञासा साहनी ने मेडिकल कॉलेज में कल्चर यूनिट खोलने ,लेखा शाखा सहित विभिन्न विभागों में प्रोफेसरों के पद रिक्त होने ,के साथ ही कार्मिकों की समस्याओं की जानकारी दी जिस पर प्रभारी सचिव ने समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं कार्मिकों के महाविद्यालय आवागमन की व्यवस्थाओं के बारे में जानने पर प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा एक बस का संचालन किया जा रहा है तथा एक अन्य बस की भी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने महाविद्यालय के सामने एनएच पर कट की व्यवस्था न होने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है जिस पर उन्होंने महाविद्यालय के पास अण्डरपास बनाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये जिससे एनएचआई से अण्डरपास बनवाया जा सके। बैठक के पश्चात विद्यार्थियों एवं कार्मिकों द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में जिला प्रभारी सचिव को ज्ञापन दिया।

जिला प्रभारी सचिव ने आरबीएम चिकित्सालय का किया निरीक्षण
जिला प्रभारी सचिव टी रविकांत ने मेडिकल कॉलेज से संबद्व आरबीएम चिकित्सालय का निरीक्षण किया आरबीएम चिकित्सालय में राज्य सरकार द्वारा लगभग 85 करोड की लागत से 250 बैड के स्वीकृत भवन के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराने के साथ साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि वह अपनी लेबर की संख्या बढाकर कार्य के आरम्भ में हुई देरी के समय की पूर्ती कर भवन निर्माण के कार्य को समय पर पूरा करें किसी भी स्थिति में कार्य की अवधि नहीं बढाई जायेगी। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वह चिकित्सालय परिसर के विकास की कार्ययोजना तैयार कर व्यवस्थित रूपरेखा के तहत निर्माण कार्य करायें जिससे भविष्य के लिये भूमि आरक्षित रखी जा सके साथ कार्मिकों एवं रोगियों को अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा सकें।  उन्होंने कार्मिकों की सुविधा के लिये चिकित्सा विकास प्लान के तहत आवासीय परिसर , पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सालय के अनुपयोगी वाहनों की नीलामी कराये जाने हेतु अवगत कराये जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर वाहनों एवं अनुपयोगी सामग्री की नीलामी कराने के निर्देश दिये जिससे राज्य सरकार को राजस्व प्राप्ति के साथ ही परिसर की भूमि का भी पूर्ण उपयोग हो सके। निरीक्षण के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव शालुखे , नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा , नगर विकास न्यास के अधीशाषी अभियंता डीपी शर्मा , आरएसआरडीसी के परियोजना अधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी सचिव टी रविकांत ने किया सीएससी का निरीक्षण

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव टी रविकांत ने हलैना सीएचसी का निरीक्षण कर क्षेत्र में फैल रही मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर चिकित्सा प्रभारी को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने सीएचसी के भवन व परिसर का अवलोकन किया वहीं मरीजों तथा परिचारकों से राज्य सरकार की निशुल्क दवा ,जॉच एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी चर्चा की।
प्रभारी सचिव रविकांत ने सीएचसी की डीडीसी पर उपलब्ध दवाओं एवं वितरण की व्यवस्था के साथ वार्डों में साफ सफाई का निरीक्षण कर रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने रोगियों एवं उनके परिजनों से चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सीएससी प्रभारी डॉ विजय सिंघल ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी देते बताया कि क्षेत्र में फैल रही मौसमी बीमारियों से अवगत कराया। प्रभारी सचिव ने राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2021 की बजट घोषणा में स्वीकृत ट्रोमा सेंटर के निर्माण के संबंध में जानकारी ली । टी रविकांत के साथ भुसावर उपखंड के एसडीएम जोगेंद्र सिंह गुर्जर,जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह ,मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा,सीएससी प्रभारी डॉ विजय सिंघल आदि भी मौजूद रहे।