विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। बाल कल्याण समिति द्वारा बाल अधिकार सप्ताह समारोह के तहत राजकीय बालिका गृह एवं राजकीय शिशु गृह में आवासित बच्चों के बीच बाल मेले का गुरूवार को आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल, अध्यक्षता बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गंगाराम पाराशर द्वारा की गई। बाल मेले में झूला विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई सभी बच्चों ने बाल मेले में भाग लिया अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा की इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आपस में मिल जुलकर रहने की भावना एवं एक दूसरे के सुख दुःख को सम्मलित होने की भावना प्रदान होती है इसी क्रम अध्यक्षता कर रहे गंगाराम पाराशर जी ने कहा कि बाल सप्ताह के तहत जो बाल मेले का आयोजन किया गया है वह सभी की अच्छी पहल है आयोजन में समाजसेवी विशिष्ट अतिथि कपूर चन्द सिंह रहे वृद्धाआश्रम में आवासित वृद्धजनों का साफा देकर सम्मानित किया गया। कई बालिकाओं ने कविता, निबंध जैसे आदि प्रोगराम किये।
इस मौके पर समिति सदस्य राजाराम, मदनमोहन शर्मा, अनुराधा शर्मा, नरेन्द्रपाल सिंह डागुर, किशोर न्याय बोर्ड से सदस्य रूपेश सैनी, व जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक अमित अवस्थी, अतेन्द्र यादव, दुगेश योगेश पाठक मनोज कुशवाह, राजकीय बालिका गृह की अधीक्षक इन्द्रा गुप्ता एवं समस्त स्टाफ मौजूद था ।